Sunday, April 20, 2025

एटा में आंबेडकर जयंती पर बवाल,दलित युवक को गोली मारने पर फैला आक्रोश,दुकानों में तोड़फोड़,पुलिस ने दौड़ाया

यह भी पढ़े

एटा में आंबेडकर जयंती पर बवाल,दलित युवक को गोली मारने पर फैला आक्रोश,दुकानों में तोड़फोड़,पुलिस ने दौड़ाया

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में भीमराव आंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा से पहले दलित युवक को गोली मार दी गई।इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गया।भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद समाज के लोगों ने पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया।कुछ युवकों ने बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।यह देखकर पुलिस के पसीने छूट गए।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को दौड़ाया।घटना जलेसर पेट्रोल पंप रोड स्थित जनता क्लिनिक के पास की है।

बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर पर बैठने वाले दलित युवक अनिल को पड़ोसी दिनेश कुमार यादव ने गोली मार दी। फौरन अनिल को इलाज के लिए अन्य लोग अस्पताल ले गए।इस घटना की जानकरी मिलते ही दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया।

घटना के एक घंटे बाद नगर में रैली निकालने वाली थी,लेकिन इस घटना की सूचना मिलने के बाद सभी लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए। दलित समाज के लोगों ने आगरा चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

00:20