कानपुर में अब नौबस्ता से बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन दौड़ लगाएगी। राइट्स संस्था ने सर्वे पूरा कर लिया है। अब डीपीआर का ड्राफ्ट बनाने का कार्य तेज हो गया है। 15 से 20 दिन में यह ड्राफ्ट तैयार होने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) 11000 करोड़ रुपये से कॉरिडोर-1 के तहत आईआईटी से 23 किलोमीटर दूर नौबस्ता तक निर्माण करा रहा है। इसी तरह कॉरिडोर-2 के तहत सीएसए से 8.6 किलोमीटर दूर बर्रा-8 तक निर्माण करा रहा है।
Exclusive: नौबस्ता और बर्रा-8 के बीच दौड़ेगी मेट्रो, 1799.63 करोड़ है निर्माण लागत, अगले महीने तैयार होगी DPR
