बिधूना। गर्मी में लू की बढ़ती समस्या पर डॉक्टरों ने ठंडे पानी से परहेज करने को कहा है। खेतों में गेहूूं की कटाई करने के दौरान भी जरूरी परहेज करने को कहा है।डॉक्टरों ने मंगलवार को ग्राम पंचायत भिखरा में आयोजित आरोग्यम स्वास्थ्य मेले के दौरान खांसी-जुकाम से पीड़ित मरीजों को हिदायत दी। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए ब्लाॅक स्तर पर आयोजित कैंप के तहत इस बार भिखरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवाएं दीं। मेला में 410 मरीज इलाज करने पहुंचे। गर्मी में किसानों के बच्चों को भी लू के बचने करने के उपाय बताए गए।
डॉक्टरों की टीम ने आसपास के गांव से आए खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर दर्द से पीड़ित मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित गई। शिविर में नेत्र के मरीजों को चश्मा बांटा गया। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के साथ क्षेत्रीय किसानों के कहा गया कि तेज धूप में गेहूं की कटाई न करें।
धूप से आने पर कोल्डड्रिंक, ठंडा पानी आदि न पीएं। खानपान का ख्याल रखें। गर्मी में ताजा चावल व दूध का सेवन करें। तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें।
कैंप में 22 बुजुर्गाें का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीपी शाक्य ने कहा कि शिविर में सभी परीक्षण निशुल्क कर मरीजों को मुफ्त दवा दी गई।