Viral Jokes: भागमभाग हो चुकी जिंदगी में लोगों को हंसने का समय भी नहीं मिलता है। लेकिन स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
डॉक्टर (मरीज से)- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूंगा…..
कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है
शादी के बाद पता नहीं क्या होगा?
पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो
पति- पर क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है…..
बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी, तू तो रोज मुर्गा ही बनता था…..
चिंटू और मिंटू आपस में बात करते हुए
चिंटू- यार कल रात घर देर से पहुंचा
डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं
पूरी रात सड़क पर गुजारी!
मिंटू- फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी जेब में थी……