फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में धमकी से परेशान होकर आग लगाने वाली बेटी आज दुनिया छोड़कर चली गई ,पहले बलात्कार किया फिर जमानत मिलने पर बेटी को धमका रहे थे आप अंदाजा लगाइए अपराधी-गुंडों के हौंसले कितने बुलंद है, पहले बलात्कार करते हैं फिर पीड़ित बेटियों को चैन से जीने भी नहीं देते,आप चाहें तो न्याय करने वालों का धन्यवाद कर सकते हैं ,बेटियाँ मर रही हैं, उनके चहेते जिन्हें वो जमानत देकर संस्कारी बताते हैं उनकी संख्या बढ़ रही है|