Thursday, March 13, 2025

औरैया में दूसरी शादी कर रहे दूल्हे की खुली पोल:दुल्हन व पहली पत्नी पहुंची थाने, दूल्हा फरार, दो साल पहले हो चुकी है शादी

यह भी पढ़े

दिबियापुर औरैया: दिबियापुर औरैया के दिबियापुर कस्बा के कलेक्ट्री रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी की तैयारियां चल रही थी, अचानक दुल्हन के पिता को जानकारी मिली कि जिसके साथ वह अपनी बेटी के हाथ पीले करने जा रहा है। उसकी शादी तो पहले ही हो चुकी है और उसकी एक बेटी भी है। वह सभी लोग शादी रुकवाने के लिए थाने में आए हैं। जिसके बाद उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई।उसने तैयारियां रोक दी और थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने दरोगा के बेटे की शादी के लिए 3 लाख रुपए पहले ही दहेज के लिए दिए हैं, जबकि उसका अन्य तमाम खर्चा हो गया है, जो उसको वापस दिलवाया जाए। पुलिस का कहना है वह दूल्हे के घर गया था, लेकिन उसके घर पर महिलाओं के अलावा उसे कोई नहीं मिला है। जबकि उसकी पत्नी ने भी पुलिस को शिकायत पत्र देकर शादी रुकवाकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने मामले को टाल दिए जाने पर पीड़िता यह कहकर थाने से चली गई कि अब वह पुलिस कप्तान से अपनी गुहार लगाएगी।

दहेज में दिया गया 3 लाख वापस दिलाने की मांग
शुक्रवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दुल्हन के पिता सहायल थाना क्षेत्र के बर्रु गांव निवासी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गपकापुर गांव निवासी हेमेंद्र कुमार के साथ उसने अपनी बेटी की शादी तय की थी। आज बारात आनी थी, लेकिन उसकी पहले ही शादी हो चुकी है और उसकी एक बेटी है उसके द्वारा दहेज में दिया गया 3 लाख रुपए नगद व अन्य किया गया खर्चा वापस दिलाया जाए। वहीं दूसरी ओर जानकारी होने पर इटावा जनपद के इकदिल थाना निवासी दुल्हे की पत्नी बीनू अपनी पुत्री और मां-बाप के साथ थाने पहुंच गई।

दो साल पहले हो चुकी थी शादी
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 2 वर्ष पहले हो चुकी है और उसकी एक बेटी है उसके पति और ससुराल के अन्य लोग आए दिन उसकी मारपीट कर प्रताड़ित करते थे और उसे घर से निकाल दिया था। बाद में उसके ऊपर मुकदमा भी कर दिया था और अब दूसरी शादी कर रहा है। उसने पुलिस से शादी रुकवा कर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस दूल्हे के घर पहुंच गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे घर में महिलाओं के अलावा कोई नहीं मिला है।

आरोपी दूल्हा के घर पर कोई नहीं मिला
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से पत्नी अपनी बेटी व माता-पिता के साथ पुलिस कप्तान से गुहार लगाने की बात कहकर थाने से चली गई। जोकि दुल्हन के पिता को भी पुलिस ने भरोसा दिलाया कि कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद शादी रोक दी गई और वह लोग अपने घर वापस चले गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया कि 2 पक्षों ने तहरीर दी थी, जिसके बाद शादी को रुकवा दिया गया है। आरोपी दूल्हा के घर पर कोई नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे