उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड और दक्षिण के इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को थमेगा। रविवार के बाद प्रदेश के तराई और उत्तराखंड से सटे जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।हमीरपुर में शुक्रवार को सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांदा में 153 मिमी, महोबा में 147 मिमी और चित्रकूट में 112 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के दाैरान झांसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा आदि में भारी बारिश की संभावना है। इस दाैरान इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है।
UP Weather: आज धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार, कल से फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला; पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम?


