चाबरी गांव के सरपंच को डायल 112 भी नहीं बचा पाई। सरपंच रोहताश ने हत्या से पहले डायल 112 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने घेर लिया है और उसे बचा लो। डायल 112 भी 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक सरपंच की हत्या हो चुकी थी और उसका शव वहीं पड़ा था जबकि बदमाश मौके से भाग चुके थे। आरोपियों से सरपंच की कई देर हाथापाई भी हुई होगी क्योंकि उसकी शर्ट भी फटी हुई मिली और सीने पर भी निशान मिले हैं। शनिवार को हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री जुलाना आएंगे। यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द इसलिए बन गया क्योंकि दिल्ली की सीएम का गांव नंदगढ़ यह गांव जुलाना विधानसभा क्षेत्र में आता है।
मौत से पहले सरपंच के आखिरी शब्द: ‘कुछ लोगों ने घेर लिया, बचा लो’; 7 मिनट में पहुंची डायल 112 भी नहीं बचा पाई


