Sunday, December 14, 2025

मौत से पहले सरपंच के आखिरी शब्द: ‘कुछ लोगों ने घेर लिया, बचा लो’; 7 मिनट में पहुंची डायल 112 भी नहीं बचा पाई

यह भी पढ़े

चाबरी गांव के सरपंच को डायल 112 भी नहीं बचा पाई। सरपंच रोहताश ने हत्या से पहले डायल 112 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने घेर लिया है और उसे बचा लो। डायल 112 भी 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक सरपंच की हत्या हो चुकी थी और उसका शव वहीं पड़ा था जबकि बदमाश मौके से भाग चुके थे। आरोपियों से सरपंच की कई देर हाथापाई भी हुई होगी क्योंकि उसकी शर्ट भी फटी हुई मिली और सीने पर भी निशान मिले हैं। शनिवार को हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री जुलाना आएंगे। यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द इसलिए बन गया क्योंकि दिल्ली की सीएम का गांव नंदगढ़ यह गांव जुलाना विधानसभा क्षेत्र में आता है।

सरपंच रोहताश रात 11 बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। वह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल भी लिए हुए थे। शायद उन्हें अंदेशा था कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है। हालांकि वह कभी-कभार ही पिस्तौल को साथ रखने थे, लेकिन उनकी पिस्तौल ही उनकी हत्या का कारण बन गई।रोहताश मूल रूप से सोनीपत जिले के गांव शामड़ी के रहने वाले थे। वह 25 साल पहले गांव चाबरी आकर बस गए थे। पिछली योजना में गांव ने रोहताश के व्यवहार को देखते हुए सरपंच चुना था। वह बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी थे और सरपंची के साथ लोगों को दवाइयां भी दिया करते थे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे