बिधूना (औरैया)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अछल्दा के सुभानपुर के पास शुक्रवार शाम को चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया।जालौन के कालपी थाना के गांव मसगांव निवासी राघवेंद्र शुक्रवार शाम को कार से आगरा के सिकंदरा निवासी बिट्टू यादव, कनथा निवासी राजू चौहान व खेरागढ़ निवासी दीपक शर्मा के साथ आगरा के लिए निकले थे। शाम छह बजे के करीब सुभानपुर के पास कार में आग लग गई। इसपर चालक राघवेंद्र ने कार किनारे रोक दी।
Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग


