औरैया। शहर के मोहल्ला ओमनगर स्थित एक घर में पूछताछ के लिए पहुंची हरियाणा पुलिस की परिजनों से पूछताछ के दौरान आरोपी युवक अंकुर की छत से गिरकर मौत हो गई थी।इस मामले में मृतक युवक के बड़े भाई ने पुलिस पर घर में बिना वारंट दिखाए घुसने का आरोप लगाया है। उन्होंने चार लोगों पर भाई को छत की मुंडेर पर बैठाकर पूछताछ करने व हाथ छोड़ने से गिरने पर भाई की मौत होने का आरोप लगाया है।ओमनगर निवासी अंकुर चतुर्वेदी (30) पुत्र त्रिनेत्र चतुर्वेदी का शव चिचौली में पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार दोपहर को घर लाया गया। पति का शव देख पत्नी गरिमा व परिजन बिलखने लगे। दोपहर में परिजन ने शेरगढ़ स्थित यमुना नदी घाट पर अंकुर का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद अंकुर के बड़े भाई अंकित चतुर्वेदी ने सदर कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी।
इसमें बताया कि गुरुवार को वह परिजनों के साथ घर पर मौजूद था। तभी चार लोग घर में घुस आए और भाई अंकुर को पीटने लगे। परिजन के बचाव करने पर एक युवक ने उनपर पिस्टल तान कर हरियाणा पुलिस से होने की बात कह एनकाउंटर करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर लिया। चारों लोग भाई से पूछताछ करते हुए उसे छत पर ले गए।
वहां वह लोग भाई को छत की मुंडेर पर बैठा दिया। वह भाई को नीचे फेंकने की धमकी देकर उनके मन माफिक बयान देने का दबाव बनाने लगे। भाई ने खुद को बेकसूर बताते हुए छोड़ने की मिन्नतें कीं। करीब पांच मिनट तक धमकाने के बाद उन्होंने भाई का हाथ छोड़ दिया। इससे वह घर की दूसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरा। इलाज के दौरान चिचौली मेडिकल कॉलेज में भाई मौत हो गई।
जबरन बयान लेकर बनाया वीडियो
अंकित ने आरोप लगाया कि भाई के छत से गिरने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे। तभी घर में घुसे चारों लोगों ने परिजनों पर भाई के खुद छत से गिरने का जबरन बयान लिया। भाई के इलाज में देरी न हो इसके चलते उन्होंने उनके मन माफिक बयान दे दिए। जिसका उन्होंने वीडियो बनाया है।
पड़ोसियों के घर में भी किया उपद्रव
अंकुर की मौत के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। पड़ोसी रोहित कुमार व अंकित दुबे ने बताया कि गुरुवार सुबह कार से आए चार-पांच लोग हरियाणा पुलिस से होने की बात कह बिना बताए लोगों के घर में घुसने लगे। वह लोग पहले पड़ोसियों के घरों में घुसे। महिलाओं के चीखने पर बाहर निकल आए। इसके बाद सभी लोग त्रिनेत्र चतुर्वेदी के घर में घुस गए। उनकी छत पर शोरगुल होने के कुछ देर बाद अंकुर छत से नीचे आ गिरा।
इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। यदि परिजन ने इस प्रकार की शिकायत की है तो मामले की जांच करवाई जाएगी। अशोक कुमार सिंह, सीओ सदर


