बिधूना (औरैया)। तेज हवा व बारिश के दौरान शुक्रवार को कस्बे में दो मंजिला मकान पर बिजली गिर गई। इससे घर की दीवार गिरने के साथ ही नीचे बनी दुकान को भी नुकसान हुआ।इस दौरान दुकान में रखी बैटरी व सोलर पैनल की प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गईं। व्यापारी को करीब सात लाख के नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार ने मामले की जांच की। वहीं, प्रशासन बैटरी फटने से हादसे की आशंका जता रहा।कस्बे के तिलक नगर मोहल्ले में अश्वनी कुमार का दो मंजिला मकान है। दूसरी मंजिल पर अश्वनी पत्नी वर्षा के साथ रहते हैं। रात में वह कमरे में सोए थे। रात करीब 2ः10 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई।
अचानक आसमान में कड़कड़ाती बिजली मकान पर गिर गई। इससे मकान की दोनों दीवार ढह गईं। धमाके व दीवार गिरने से नीचे बनी दुकान में रखी बैटरियां व सोलर पैनल भी टूट गए। यही नहीं मकान में दरारें आ गईं।
बैटरी व्यापारी कपिल चक्रवर्ती ने हादसे में सात लाख के नुकसान की बात कही है। वहीं, दीवार का मलबा पड़ोसी ऋषि के आंगन में जा गिरा। इससे ऋषि का परिवार बाल-बाल बचा। धमाके की आवाज सुनकर लोग घर से निकल कर सड़क पर आ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का टूटा शटर सड़क के सामने दूसरी ओर अनूप मिश्रा के मकान की दुकान के शटर से जा टकराया। इससे अनूप मिश्रा का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने मौके पर जांच की। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने बताया कि बिजली गिरने की जानकारी मिली थी। मौके पर मकान की दुकान में भारी मात्रा में बैटरियां रखी थीं। आशंका जताई कि धमाका बैटरी फटने से भी हो सकता है। बिजली गिरने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।


