Sunday, December 14, 2025

Kanpur : ताऊ के सिर पर फावड़े का बेंट मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में; ग्राम प्रधान समेत तीन के खिलाफ तहरीर

यह भी पढ़े

सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में शनिवार देर रात युवक ने पारिवारिक ताऊ की हत्या कर दी। वह चारपाई पर लेटे हुए थे। अचानक युवक नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचा। दोनों में कुछ कहासुनी हुई। अचानक युवक ने उनके सिर पर फावड़े के बेंट से ताबड़तोड़ हमलाकर दिया।घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के बेटे ने आरोपी, उसके ग्राम प्रधान चाचा समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है।vकठोंगर का मजरा नयापुरवा गांव में 48 वर्षीय शिव बालक किसान थे। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे। अचानक उनका पारिवारिक भतीजा नीरज राजपूत नशे में धुत होकर उनके पास पहुंच गया। दोनों में कुछ बातचीत हुई। फिर कहासुनी हो गई।

रज राजपूत ने नजदीक रखे फावड़े के बेंट से शिव बालक के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद नीरज ने छत पर मौजूद शिव बालक के बेटे राहुल और रोहित की ओर बेंट फेंका और कहा कि तुम्हारे पिता को निपटा दिया है।

घटना पर दोनों बेटे नीचे उतरकर आए। पत्नी अनीता भी आ गई। गांव वालों को हत्या का पता चला तो सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह और फॉरेंसिक की टीम आ गई। मौका मुआयना कर साक्ष्य लिया।

डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि हत्यारोपी नीरज राजपूत को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के बेटे राहुल ने नीरज राजपूत, ग्राम प्रधान समर राजपूत और राम बिलास के खिलाफ तहरीर दी है। समर राजपूत और राम बिलास आरोपी के चाचा हैं। एफआईआर दर्ज की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे