Sunday, December 14, 2025

माथे पर तिलक, हाथ में चिकन पिज्जा! डिलीवरी बॉय को लेकर डोमिनोज पर फूटा लोगों का गुस्सा; कंपनी ने माफी मांगी

यह भी पढ़े

Bareilly News(मोहम्मद जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सावन के महीने में चिकन पिज्जा की डिलीवरी को लेकर विवाद हो गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डोमिनोज पिज्जा आउटलेट के खिलाफ हंगामा किया। आरोप है कि डोमिनोज ने डिलीवरी बॉय की असली पहचान छुपाकर उसे राधा रानी का धार्मिक कुर्ता पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर चिकन पिज्जा डिलीवरी के लिए भेजा। जब यह बात हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को पता चली, तो उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगकर मामले को शांत कराया। फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सावन में नॉनवेज पर रोक, डोमिनोज की जांच के लिए ऑर्डर
सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, यह घटना कोतवाली इलाके की है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सावन माह के पहले ही फैसला किया था कि सावन के दौरान सोमवार को बरेली शहर के सभी आउटलेट नॉनवेज पिज्जा की बिक्री नहीं करेंगे। इस पर सभी आउटलेट्स ने सहमति भी दे दी थी। इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डोमिनोज की जांच करने के लिए नॉनवेज पिज्जा का ऑर्डर किया।

डिलीवरी बॉय की पहचान छुपाई, कुर्ता-तिलक लगाकर भेजा
डोमिनोज ने नॉनवेज पिज्जा का ऑर्डर स्वीकार कर लिया। आरोप है कि डोमिनोज ने डिलीवरी बॉय की असली पहचान छुपाकर उसे राधा रानी का कुर्ता पहनाया और माथे पर चंदन का तिलक लगाया, ताकि रास्ते में कोई उसे रोक ना सके। जब डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा, तो उन्होंने नॉनवेज पिज्जा और डिलीवरी बॉय की असली पहचान छुपाए जाने पर गुस्सा जताया।

पुलिस पहुंची, माफी के बाद मामला शांत, जांच जारी
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी और कहा कि वह भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। हिंदू युवा वाहिनी ने साफ किया है कि सावन के महीने में सोमवार के दिन किसी भी आउटलेट को नॉनवेज पिज्जा नहीं बेचने दिया जाएगा। थाना कोतवाली पुलिस अब इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। पुलिस नॉनवेज पिज्जा की डिलीवरी, डिलीवरी बॉय की पहचान छुपाने और हंगामे के पीछे के कारणों को समझने में लगी हुई है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे