Sunday, December 14, 2025

अहमदाबाद विमान हादसें में चौंकाने वाला खुलासा, एयर इंडिया ने की बड़ी गड़बड़ी, 12 ब्रिटिश परिवारों को सौंपे दिए गलत शव

यह भी पढ़े

London: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद मृतकों के शव अभी तक उनके परिवारों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पाए हैं। अब इस हादसे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ब्रिटेन में पीड़ित परिवारों के वकीलों ने दावा किया है कि एयर इंडिया ने जिन शवों को ब्रिटिश परिवारों को सौंपा था, उनमें से कम से कम 12 शव गलत लोगों के थे। जब ये शव ब्रिटेन भेजे गए तो पश्चिमी लंदन के वरिष्ठ कोरोनर डॉ. फियोना विलकॉक्स ने पीड़ित परिवारों से प्राप्त डीएनए से उनका मिलान कराया। इस जांच में पता चला कि कई शवों के डीएनए परिवारों के डीएनए से बिल्कुल मेल नहीं खाते। इससे साफ हो गया कि कई ताबूतों में जो शव हैं, वो असली परिजनों के नहीं हैं।
इस खुलासे के बाद कई ब्रिटिश परिवारों को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार रोकना पड़ा। कुछ शवों के अवशेष वापस भी भेज दिए गए हैं। इस वजह से परिवार गहरे सदमे में हैं क्योंकि वे अब भी नहीं जानते कि उनके अपनों के असली अवशेष कहां हैं। वकील जेम्स हीली प्रैट ने दावा किया कि एक ताबूत में दो अलग-अलग व्यक्तियों के अवशेष भी पाए गए। ऐसे में अंतिम संस्कार से पहले शवों के हिस्सों को अलग करना पड़ा। कुछ शवों की पहचान होने के बाद अब उन्हें धार्मिक रीति-रिवाजों से दफनाया या जलाया गया है।

 

यह हादसा अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से  269 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 52 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे। विमान इमारत से टकराने के बाद आग का गोला बन गया था। हादसे में शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया। बाद में डीएनए जांच से शवों की शिनाख्त कर उन्हें परिवारों को सौंपा गया था।
कई परिवारों को अपने परिजनों के अवशेष प्लास्टिक कंटेनर में सौंपे गए। हादसे के दौरान 1500 डिग्री सेल्सियस तापमान में शरीर पूरी तरह जल गए थे, जिससे केवल अवशेष ही बच पाए थे। वकील जेम्स हीली ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है और पीड़ित परिवारों को इसका जवाब चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तो इस मामले को उठाएंगे। एयर इंडिया की तरफ से अब तक इस बड़ी गड़बड़ी पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस खुलासे ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं बाकी शव भी गलत तो नहीं हैं?

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे