Monday, December 15, 2025

Punjab: अग्निवीर भर्ती होने वालों के लिए अच्छी खबर, 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक…

यह भी पढ़े

जालंधर (पुनीत): जिले में अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के तहत भर्ती रैली 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक सरकारी आर्ट्स व स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित की जाएगी। डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह रैली 1 एयरमैन चयन केन्द्र अंबाला की ओर से आयोजित की जा रही है। आयोजन के सफल संचालन के लिए कालेज के स्टेडियम और इंडोर सुविधाएं 20 अगस्त से 8 सितम्बर तक उपलब्ध करवाई जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने रैली की निगरानी के लिए एस.डी.एम. आदमपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले युवाओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे