Sunday, December 14, 2025

7 साल बाद चीन दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री PM Modi, इस मीटिंग में सकते हैं शामिल

यह भी पढ़े

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा है और दोनों देशों के बीच इस दौरे को लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है।

 

अगर यह यात्रा होती है, तो यह प्रधानमंत्री मोदी का चीन का सात साल बाद का पहला दौरा होगा। इससे पहले वे जून 2018 में क़िंगदाओ में हुए SCO शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।

 

भारत और चीन के रिश्तों में नया मोड़

यह दौरा ऐसे समय पर प्रस्तावित है जब अमेरिका, भारत और चीन—दोनों देशों पर आर्थिक दबाव बना रहा है। अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ (शुल्क) बढ़ाने की चेतावनियों के बीच यह यात्रा रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि भारत चीन के साथ अपने आर्थिक संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, और यह दौरा इस दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।

 

अजीत डोभाल रूस दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल 7 अगस्त को रूस की राजधानी मॉस्को में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में भारत-रूस रक्षा सहयोग, तेल प्रतिबंधों और आगामी मोदी-पुतिन शिखर सम्मेलन पर चर्चा की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डोभाल बुधवार रात ही मॉस्को पहुंच गए हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि भारत अमेरिका के दबाव में आए बिना अपने हितों को प्राथमिकता देने की रणनीति पर काम कर रहा है।

क्या है SCO सम्मेलन?

SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन का यह 25वां वार्षिक शिखर सम्मेलन है, जिसे राष्ट्राध्यक्ष परिषद बैठक भी कहा जाता है। इस बार यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक चीन के तियानजिन शहर में आयोजित किया जाएगा। यह पांचवीं बार है जब चीन इस वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे