अंबेडकरनगर में पूर्व प्रधान की पुत्री को कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर अगवा कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर नाकेबंदी की पर सफलता नहीं मिली।
वह गांव से थोड़ी ही दूर मुख्य सड़क पर पहुंची ही थी तभी सफेद रंग के चौपहिया वाहन सवार कुछ लोगों ने असलहे के बल पर सभी को बीच रास्ते में रोक लिया और युवती को जबरन खींच कर वाहन में बैठा लिया, साथ में मौजूद बहनों ने हो-हल्ला मचाया लेकिन तब तक आरोपी युवती को अगवा कर गांव की तरफ कटकर माडरमऊ बिडहर रोड होते हुए भाग निकले।मौके पर मौजूद युवती की बहन ने फोन करके अपने चाचा को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर पड़ताल शुरू करते हुए सूचना के आधार पर जगह-जगह नाकेबंदी शुरू कर अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ित परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। युवती के पिता ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने अपहर्ताओं के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ अनूप कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


