लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26 के तहत एलएलएम और एमपीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और वह ऑनलाइन आवेदन में एलएलबी और बीपीएड के अंक नहीं भर सके हैं, ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र संख्या का इस्तेमाल कर 10 अगस्त तक अंक भर सकेंगे। इसके लिए गूगल फॉर्म का लिंक जारी कर दिया गया है।