Friday, November 22, 2024

इस वक़्त की बड़ी खबरे, 7 भारत news के साथ

यह भी पढ़े

लखनऊ- जिला प्रशासन और मेयर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस,स्मार्ट सिटी सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन,डीएम सूर्य पाल गंगवार,नगर आयुक्त रहे मौजूद,जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिए निर्देश,ठंड में लोग बाहर न सो पाएं- जिलाधिकारी,’नगर निगम ने रैन बसेरो का निर्माण किया है’,’शेल्टर होम मे खाने पीने की व्यवस्था की गई’,गरम कपड़ो के भी इंतज़ाम हैं- जिलाधिकारी,स्थाई 17 रैन बसेरे बनाए गए हैं- जिलाधिकारी,’स्मार्ट सिटी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया’,’मेडिकल उपचार के लिए हॉस्पिटल की भी व्यवस्था’,’कंबल वितरण भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है’,कोई भी मजदूर खुले में नही सोएगा- जिलाधिकारी।

➡️लखनऊ- नगर निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,स्क्रिनिंग कमेटी चयन समिति बनाई गई-भूपेंद्र,पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे-भूपेंद्र,’मेयर, पार्षद, नगर पालिका में मजबूती से लड़ेंगे’,पार्टी सिंबल पर सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे-भूपेंद्र,उपचुनाव में हार पर भी मंथन किया गया-भूपेंद्र,सहयोगी दलों के साथ बनाएंगे समन्वय- भूपेंद्र,अंतिम फैसला लेना केंद्र का विषय है- भूपेंद्र’,’भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव,’क्रमिक बैठकों में होगी उपचुनाव की समीक्षा’।

➡️लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म,करीब 3 घंटे तक चली बीजेपी की बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की बैठक,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद,नगर निकाय,आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा,मंत्री जेपीएस राठौर, असीम अरुण रहे मौजूद,सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष,जिला प्रभारी रहे मौजूद,सभी जिलाध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए।

➡️लखनऊ- श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में खेल प्रतियोगिता,खेल एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं क्षितिज-2022,40 स्कूलों के एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया,खेलों में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,रिटायर्ड आईएएस दिनेश सिंह ने किया संबोधित,एडीसीपी मनीषा सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

➡️लखनऊ- सीएम आवास पर शाम 6 बजे महत्वपूर्ण बैठक,सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी रहेंगे मौजूद,संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद,बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक की समीक्षा होगी,आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी होगा मंथन.

➡️लखनऊ- एसजीएसटी टीम की छापेमारी आज भी जारी,अयोध्या हाईवे पर सरिया व्यापारी के यहां छापा,SGST की टीम डिपार्टमेंट खंगाल रही दस्तावेज,सरिया के बड़े कारोबारी के गोडाउन में छापेमारी,ज्वॉइंट कमिश्नर समेत SGST की टीम मौजूद,अयोध्या हाइवे के मटियारी चौराहे पर छापेमारी.

➡️वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा, यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन, काशी भगवान शिव की नगरी है-मुख्यमंत्री योगी, शिव का मतलब ही कल्याण है- मुख्यमंत्री योगी, कोरोना काल में देश पीएम मोदी के साथ था-CM, PM ने जीवन-जीविका का नया मंत्र दिया- सीएम, भारत की वैक्सीन सबसे असरदार रही- सीएम योगी, कोरोना काल में पीएम ने सभी को प्रेरित किया-CM, जन आरोग्य योजना से लोगों को लाभ- सीएम योगी, कोरोना काल में भारत के विकास का पहिया दौड़ा-CM, भारत के विकास का पहिया तेजी से दौड़ा- सीएम, कोरोना काल में कई विकसित देशों ने घुटने टेके-CM, ‘भारत की योग परंपरा को अन्य देश फॉलो कर रहे’, योग परंपरा को 200 देश फॉलो कर रहे हैं- सीएम, सरकार को हर तबके का ध्यान है- सीएम योगी, स्वास्थ्य क्षेत्र में हम तेजी से काम कर रहे हैं- CM, टीम वर्क से काम करने से फायदा होता है- सीएम, मिशन इंद्रधनुष से टीकाकरण में तेजी आई-CM.

➡️बुलन्दशहर- गुणवत्ता जांच के लिए निर्माणाधीन नाले पर चलाया फावड़ा,बीजेपी के सदर विधायक ने नाले पर चलाया फावड़ा,दो-तीन वार से बिखरी निर्माणाधीन नाले की गिट्टियां,मानक को ताक पर रखकर नाला निर्माण का आरोप,लोगों ने की थी सदर विधायक प्रदीप चौधरी से शिकायत,नाले में लगाई जा रही सामग्री का भरवाया सैम्पल,नगर पालिका क्षेत्र की राम विहार कॉलोनी का मामला.

➡️फिरोज़ाबाद- भारत समाचार की खबर का असर,मृत छात्र के परिजनों के धरने पर बैठने का मामला,नगर विधायक ने सीएम, डिप्टी सीएम को लिखा पत्र,अपर मुख्य सचिव चिकित्सा को भी लिखा पत्र,मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत का मामला,आरोपी प्राचार्य समेत सभी पर कार्रवाई की मांग,स्थानांतरित या लखनऊ कार्यालय से संबंध कराने की मांग.

➡️आगरा- पुलिस का कोठी से किशोरी को कराया मुक्त,बसई में कैद थी किशोरी, करा रहे थे देह व्यापार,एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने कराया मुक्त,तलाशी में पुलिस को मिली आपत्तिजनक वस्तुएं,कथित मौसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज,थाना ताजगंज इलाके का मामला।

➡️एटा- करंट लगने नल मिस्त्री की दर्दनाक मौत,करंट से 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे,नल की बोरिंग करते समय लगा करंट,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,झुलसे व्यक्तियों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप,थाना जैथरा क्षेत्र के गाँव लहचौरा की घटना.

➡️कानपुर देहात- सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापको की मनमानी,अधिकारियों के निर्देशों की उड़ाई खुलेआम धज्जियां,निर्देश के बाद भी नहीं मनाई सुब्रमण्यम भारती की जयंती,महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती मनाने के निर्देश थे,शासन के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां।

➡️बरेली- उत्तराखंड के रुद्रपुर में बच्चे की हत्या का मामला, DM के आदेश पर कब्र से निकाला गया बच्चे का शव, परिजनों की शिकायत पर पोस्टमार्टम के लिए निकाला, एक सप्ताह पूर्व रुद्रपुर रेशमबाड़ी में हुई थी हत्या, बहेड़ी थाना के गरीबपुर गांव में कब्र से निकाला शव.

➡️वाराणसी- सीएम योगी की सभा में पहुंचा बुलडोजर,प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुचा बुलडोजर,नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बुलडोजर की इंट्री,संभावित प्रत्याशी विजय सिंह बुलडोजर लेकर पहुंचे,प्रबुद्धजन सम्मेलन का बीजेपी ने किया था आयोजन.

➡️गाजीपुर- अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,न्यायालय के आदेश पर चला बुलडोजर,सड़क पर अतिक्रमण कर बनाये गये थे मकान,एसडीएम, सीओ सिटी ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनापुर में की गई कार्रवाई।

➡️प्रतापगढ़- पड़ोसी ने 5 वर्षीय मासूम को सड़क पर पटका,अस्पताल ले जाते समय मासूम की हुई मौत,पिता से विवाद के बाद मासूम पर उतारा गुस्सा,सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर,उदयपुर थाना के पूरेभगवत गांव की घटना।

➡️रायबरेली- दारोगा मान सिंह की गुंडई के वायरल वीडियो का मामला,व्यापारी से अभद्रता करते वीडियो में दिखे थे दारोगा,सीओ ने खबर का किया खंडन, कहा नहीं की अभद्रता,डलमऊ के मुराई बाग चौकी में तैनात है दबंग दारोगा।

➡️रायबरेली- दबंगों की गुंडई कैमरे में कैद,एक दर्जन से अधिक युवकों ने मचाया उत्पात,दुकानदार को बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा,बीच सड़क पर जमकर चलाये ईंट-पत्थर,मिल एरिया थाना क्षेत्र की घटना.

➡️कानपुर- जीएसटी की छापेमारी की अफवाह से दुकानें बंद,घाटमपुर पुलिस व्यापारियों से कर रही अपील,कहा कोई टीम आए तो पहले पुलिस को दें जानकारी,घाटमपुर तहसील के कस्बों का मामला.

➡️अयोध्या- टिकट घर के पास अज्ञात बुजुर्ग का मिला शव,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,शिनाख्त में जुटी कोतवाली नगर पुलिस,कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर मिला शव.

➡️मेरठ- अनुज तालियान ने बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड,थाइलैंड में चल रही वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप,छुर गांव के रहने वाले हैं बॉडीबिल्डर अनुज तालियान.

➡️हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 चोर दबोचे,चोरों से एक कैन्टर, दो तमंचे बरामद,लूट, चोरी के 24 आपराधिक केस दर्ज हैं,गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️हापुड़- कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा,प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में यात्रा,जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे शामिल,गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में निकाली गई यात्रा.

➡️देहरादून- नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण का मामला,सीएम धामी को महिला मोर्चा ने धन्यवाद किया,उत्तराखंड में महिलाओं को 30% नौकरियों में मिलेगी छूट,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम का धन्यवाद किया,प्रदेश कार्यालय में सीएम को पुष्प देकर धन्यवाद किया,उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे सीएम धामी।

➡️हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान,हिमाचल जीत से पार्टी को मिली संजीवनी-हरीश रावत,‘आने वाले 7 राज्यों के चुनाव के लिए संजीवनी मिली’,नए साल पर युवाओं के साथ पद यात्रा करूंगा-रावत,भराड़ीसैण से भिकियासैंण तक करूंगा पद यात्रा-रावत,पार्टी से नए कार्यकर्ता नहीं जुड़ रहे-हरीश रावत,पुराने कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हैं-हरीश रावत,पद के जरिए नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे-रावत,नौकरी की चाह रखने वालों को ही दिया गया दंड-रावत,UKSSSC भर्ती के हजारों युवा आज भी भटक रहे-हरीश रावत।

➡️अल्मोड़ा- रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद टम्टा का बयान,बस अड्डा मानकों के अनुरूप नहीं बन रहा है-गोविंद,वर्तमान सरकार ने बजट में कटौती की है-गोविंद,सरकार ने सिर्फ 14.09 करोड़ की मंजूरी दी है-गोविंद ,कांग्रेस सरकार ने 16.50 करोड़ का बजट रखा था-गोविंद,सिर्फ रोडवेज की बसों का संचालन किया जा सकेगा-गोविंद,टैक्सी, केएमयू की बसों का संचालन होना मुश्किल-गोविंद टम्टा।

➡️चमोली- चमोली में फूड फोर्टीकेशन सेमिनार का आयोजन,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी ने की बैठक,थराली व्यापार संघ के व्यापारियों के साथ बैठक की,बैठक में फोर्टिफाइड फूड के बारे में जानकारी दी,सभी व्यापारी ग्राहकों को भी जानकारी दें-अमिताभ जोशी,‘फोर्टिफाइड फ़ूड में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी दें’।

➡️हरिद्वार- 8 माह का चोरी हुआ बच्चा पुलिस ने किया बरामद,कल सुबह कोतवाली ज्वालापुर से हुआ था लापता,पुलिस फोर्स 8 माह के बच्चे को तलाशने में जुटी थी,सप्तऋषि से किया बच्चा बरामद,2 महिलाएं अरेस्ट,ज्वालापुर कोतवाली के कड़च्छ से बच्चा था लापता।

➡️दिल्ली- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा-सूत्र, आदेश गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा -सूत्र, आदेश गुप्ता ने बीजेपी आलाकमान को इस्तीफा सौंपा-सूत्र, MCD चुनाव में मिली हार का जिम्मा लेते हुए इस्तीफा दिया.

➡️शिमला- हिमाचल के नए मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू,सुखविंदर सिंह सुक्खू ने CM पद की शपथ ग्रहण की,मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के उपमुख्यमंत्री बने,मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली,शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए राहुल-प्रियंका।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे