कंचौसी। क्षेत्र में खाद को लेकर खासी किल्लत है। सहकारी समिति कंचौसी में खाद आते ही एक ही दिन में खत्म हो गई। इससे कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा। आरोप है कि सीमित खाद आने पर कर्मचारी वितरण में भेदभाव कर रहे हैं।सहकारी समिति में शुक्रवार को यूरिया खाद आने की सूचना पर चार दिन से परेशान किसानों की भीड़ जमा हो गई। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र व आशीष कुमार आदि ने बताया कि सबेरे से ही एक बोरी यूरिया को लाइन लगाए बैठे रहे। मगर खाद नहीं मिल सकी। सोसाइटी में कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण के दौरान भेदभाव किया जा रहा है। इस कारण चुनिंदा किसानों को खाद मिल रही है।
कंचौसी सीमित मात्रा में आई यूरिया, लौटे किसान


