Saturday, March 15, 2025

इन 13 बैंकों में खाता रखने वाले ग्राहक ध्यान दें , रिजर्व बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला!

यह भी पढ़े

लखनऊ न्यूज़ डेस्क- देश के 13 बैंकों के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) ने बड़ा कदम उठाया है । अगर आपका भी इन बैंकों में खाता है तो जानिए इसका ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा । देश की बैंकिंग प्रणाली में सुधार के लिए RBI द्वारा विभिन्न कदम उठाए जाते हैं । इसी कड़ी में आरबीआई ने देश के 13 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है । आइए पूरी लिस्ट चेक करते हैं कि इसमें किन – किन बैंकों के नाम शामिल हैं । आरबीआई ने बताया है कि विभिन्न नियामकीय नियमों के उल्लंघन के चलते इन बैंकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है . इन बैंकों पर 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है । आपको बता दें कि सबसे ज्यादा जुर्माना श्री कन्या नगरी सहकारी बैंक , चंद्रपुर पर लगाया गया है . इस बैंक पर RBI ने 4 लाख का जुर्माना लगाया है । इसके अलावा आरबीआई ने वैद्यनाथ अर्बन को – ऑपरेटिव बैंक , बीड पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है । इसके अलावा Y अर्बन को – ऑपरेटिव बैंक , सतारा , इंदौर प्रीमियर को – ऑपरेटिव बैंक पर भी RBI ने 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । वहीं , पाटन नागरिक सहकारी बैंक , पाटन एंड तुरा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक , मेघालय पर भी 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है । आपको बता दें कि इन बैंकों के अलावा नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित , जगदलपुर ; जिजाऊ वाणिज्यिक सहकारी बैंक , अमरावती , ईस्टर्न एंड नॉर्थ – ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को – ऑप बैंक , कोलकाता ; जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड , छतरपुर ; नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित , रायगढ़ ; जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड , बिलासपुर ; वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित , शहडोल पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है । रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए कहा है कि इन सभी बैंकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का मुख्य कारण विभिन्न नियामकीय अनुपालन की कमी है , जिसके चलते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है . इसके अलावा आरबीआई ने कहा है कि इस जुर्माने का ग्राहकों के साथ किए गए लेन देन से कोई लेना – देना नहीं है ।

लखनऊ डेस्क निर्देशक – श्याम जी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे