Saturday, February 1, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , दो युवकों की मौत!

यह भी पढ़े

रायबरेली : मंगलवार को सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक व बाइक को टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई । Raebareli News : मंगलवार को सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक व बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई । सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं युवकों की मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया । मृतकों की पहचान क्षेत्र के सलोन जायस रोड पर नसीराबाद कस्बा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आरही बाइक में टक्कर मार दी । इसमें बाइक सवार मो , आलम पुत्र सरीफ 25 वर्ष निवासी नटपुरवा ओदारी थाना जायस जिला अमेठी व रामबाबू पुत्र रामकुमार निवासी जमालपुर हुर्रेया थाना नसीराबाद गम्भीर रूप से घायल हुए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पंहुची नसीराबाद पुलिस ने दोनों घायलों को आनन फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद पहुचाया , जहां चिकित्सक ने दोनों युवको को मृत घोषित कर दिया बताते चले की मृतक मो आलम अपने साथी रामबाबू के साथ बाइक की सर्विस कराने नसीराबाद कस्बा गए थे , जहां बाइक की सर्विस कराने के बाद दोनों जा रहे तभी सामने से आरही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी , जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई । वहीं , मौत की खबर घर पहुचते ही दोनों घरो में कोहराम मच गया । मृतकों के घरों में छाया मातम मृतक रामबाबू की मां राजकुमारी का रो – रोकर बुरा हाल हो गया । मृतक रामबाबू अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था । वही मृतक मो . आलम के पिता सरीफ बेटे का शव देख सन्न रह गए तो मां नजमा में आंखों से आंसू नहीं रूक रहे हैं । ट्रक को कब्जे में लिया गया : एसओ उधर नसीराबाद एसओ राकेश चन्द्र ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । साथ में उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है ।

सम्वाददाता फजल खान 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे