Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: 27 से पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा

यह भी पढ़े

औरैया/बिधूना। श्रीगणेश महोत्सव को लेकर जिलेभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। अबकी 27 अगस्त से जगह-जगह गणपति भगवान पंडालों में विराजेंगे।मूर्तिकारों ने छोटे-बड़े आकार की गणपति जी की प्रतिमाएं बनाकर दुकानों पर सजा दी हैं। हालांकि इस बार प्रतिमाएं पहले से महंगी बिक रही है।
श्रीगणेश महोत्सव अबकी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसका समापन पूर्णमासी के दिन सात सितंबर को होगा। इसे लेकर जगह-जगह भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। कहीं छोटी तो कहीं बड़ी प्रतिमा की स्थापना के लिए तैयारी हो रही है।मोहल्ला समितियां व गणेश महोत्सव समिति के कार्यकर्ता व्यवस्था जुटाने लगे हैं। पंडाल बुक हो गए हैं। बिधूना में बेला रोड पर रामलीला मैदान के पास सड़क पर लगी दुकानों में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है।बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार मूर्तियों की कीमतों पर कुछ दाम बढ़े हैं। पांच फीट की प्रतिमा पिछले वर्ष साढ़े चार हजार रुपये में मिल जाती थी। जो इस बार पांच हजार से 6500 में मिल रही है।

मूर्ति विक्रेता कुंदन व कलावती ने बताया कि रंग से लेकर प्रतिमा में उपयोग होने वाली मिट्टी तक महंगी हो गई है। कच्चा माल भी बीते वर्ष की अपेक्षा महंगा मिल रहा है। डेढ़ माह पूर्व ही प्रतिमा का निर्माण शुरू कर दिया था। इस बार तीन सौ रुपये से लेकर हजार रुपये कीमत तक की प्रतिमाएं बिक्री के लिए बनाईं गई हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे