औरैया। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी शनिवार को बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति तिवरलालपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने यूरिया स्टॉक की जानकारी ली और स्टॉक रजिस्टर जांचा।उन्होंने समिति पर मौजूद किसानों से सचिव के व्यवहार के बारे में जाना। यूरिया भी निर्धारित दर पर उपलब्ध होने की बात सामने आई। मौके पर डीएम ने अपने सामने ही किसानों को खाद वितरित कराई। निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होगी तो कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान किसानों ने सरसों की बोआई के लिए डीएपी खाद की जरूरत बताई। जिस पर डीएम ने एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिए कि गोदाम पर उपलब्ध डीएपी सहकारी समितियों में पहुंचाई जाए।
उन्होंने एक सितंबर से डीएपी का वितरण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर एएसपी अधीक्षक आलोक मिश्रा, एसडीएम अजीतमल निखिल राजपूत सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


