Friday, November 22, 2024

करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड व दो दर्जन मामलों में संलिप्त 2.50 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

यह भी पढ़े

चंडीगढ़ 15 दिसंबर– हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुग्राम में करोड़ों की लूट के मास्टरमाइंड व मोस्ट वांटेड अपराधी को दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी गिरफतारी पर 2.50 लाख रुपये का इनाम था।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान झज्जर जिले के बादली निवासी विकास के रूप में हुई है। एसटीएफ गुरुग्राम की एक टीम ने गुप्त इनपुट मिलने के बाद मोस्ट वांटेड को काबू किया। बदमाश के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और अपहरण सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुद को हिसार निवासी दीपक के रूप में पेश किया, लेकिन गहन पूछताछ के बाद, एसटीएफ के अधिकारियों द्वारा उसकी पहचान की गई।
आरोपी विकास वर्ष 2021 में थाना खेड़कीदौला, गुरुग्राम के सेक्टर 82 स्थित अल्फा जी-कॉर्प कंपनी से करोड़ों की लूट में शामिल था। इस संबंध में खेड़कीदौला थाने में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अब तक 6 वाहनों के अलावा 5,78,51,000 रुपये की बरामदगी के साथ 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे