अजीतमल। तीन दिन से लापता छात्रा का शव रविवार को गांव टकपुरा से निकली नहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इटावा थाना बकेवर के गांव लालपुर निवासी रिंकी उर्फ रिंकल (19) 26 सितंबर को घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से । बाद में परिजन ने बकेवर थाने में घटना की जानकारी दी। मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को गांव टकपुरा से निकली नहर के झाल में युवती का शव फंसे होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। कोतवाली पुलिस ने इटावा पुलिस के माध्यम से लापता युवती के परिजन से संपर्क किया। मौके पर पहुंचकर भाई नितिन गौतम ने बहन रिंकी के रूप से उसकी पहचान की। उसने पुलिस को बताया कि गांव अहेरीपुर स्थित निजी कॉलेज में पढ़ती थी। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बकेवर पुलिस को जानकारी दे दी है। आगे की कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस करेगी।


