दिबियापुर। थाने से करीब 300 मीटर दूर भगवतीगंज मोहल्ले में बदमाशों ने देर रात सराफा दुकान से तीन किलो चांदी के बर्तन पार कर दिए। सुबह सूचना पर पहुंचे सराफ को शटर टूटा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में सीसीटीवी टूट मिले। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए व्यापारियों ने वारदात को लेकर नाराजगी व्यक्त की। त्योहार से पहले हुई वारदात पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। व्यापारियों ने त्योहार के सीजन में गश्त बढ़ाने की अपील की है।
कस्बा के कलेक्ट्री रोड निवासी अशोक कुमार पोरवाल के घर में सराफा की दुकान है। पिता के अस्वस्थ होने के कारण वह रोजाना रात आठ बजे दुकान बंद कर चले जाते हैं। शनिवार रात भी दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। रविवार सुबह टहलने निकले लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा। पहली मंजिल पर रह रहे अशोक के भाई कपिल को जानकारी दी। सुबह करीब पांच बजे दुकानदार मौके पर पहुंचे। अनुमान जताया कि चोरों ने तड़के तीन बजे के आसपास शटर तोड़कर दुकान में रखे चांदी के तीन किलो वजन के 22 बर्तन पार किए हैं। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। फुटेज में बदमाश दिखे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस डीवीआर साथ ले गई है।
सीसीटीवी में घटना के समय मोहल्ले का एक युवक वहां से निकलता दिखाई दिया। उसने शटर टूटा भी देखा था पर किसी को बताया नहीं। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी में पुलिस को चार अन्य संदिग्ध भी दिखे हैं। इसके अलावा घटनास्थल के पास शराब ठेका के सीसीटीवी कैमरे में चारों बदमाश एक हाते से निकलते दिख रहे हैं। सभी के मुंह ढके हुए थे। शटर उचकाने के बाद बदमाशों ने बोरी में सामान भरा और चलते बने। वहीं, सुरक्षा कर्मी ने बताया कि वह तीन बजे राउंड लगाने के बाद चला गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने भी व्यापारियों से दुकान में सीसीटीवी लगवाने की अपील की है।


