बिधूना। नवमी और दशहरा पर अवकाश होने से सीएचसी की ओपीडी बुधवार को बंद रही। ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए बुधवार को इमरजेंसी कक्ष को सक्रिय किया गया। यहां तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों का इलाज किया। दोपहर करीब दो बजे तक 45 मरीजों को दवा दी गई।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कृपाराम, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मरीजों का इमरजेंसी में उपचार किया। ओपीडी बंद होने के बावजूद इलाज के लिए आए सभी मरीजों को बारी-बारी से डॉक्टरों ने देखा और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीपी शाक्य ने बताया कि अवकाश के दिनों में भी स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने को इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टरों को मरीज देखने के निर्देश हैं