सोशल मीडिया पर एक युवक के वायरल वीडियो को देख लखना की महिला ने चार साल से लापता अपने पुत्र से शक्ल मिलने का दावा किया। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है। लखना कस्बे के मोहल्ला कहारान निवासी गिरजेश बाबू बिजली विभाग में कैशियर पद पर तैनात हैं। गिरजेश बाबू का पुत्र सोम (12), 30 जून 2021 को सुबह 10 बजे घर के बाहर खेलते से अचानक लापता हो गया था। बालक के लापता होने के कुछ दिन बाद ही उसके घर के बाहर बालक की रिहाई के लिए एक फिरौती पत्र भी चस्पा मिला था। हालांकि पुलिस की जांच में चस्पा पत्र फर्जी निकला था।
उस समय पुलिस हरकत में आई और लापता बालक का मामला अपहरण में दर्ज कर उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र गौतम ने सोम अपहरण कांड का मामला विधानसभा में भी उठाया था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन यह जानकारी नहीं कर पाया कि सोम कहां है। गिरजेश बाबू के अपह्रत पुत्र सोम की घटना में चार वर्ष चार माह बाद दिलचस्प मोड़ आया है। तीन दिन पूर्व अपह्रत सोम की मां रेखा देवी मोबाइल फोन पर सोशल साइट देख रही थी। इसमें वह सनोज कुमार यादव की आइडी पर पोस्ट की गई फोटो को देखकर वह चौंक गई। इसमें 14 वर्षीय किशोर और 15 वर्षीय किशोरी की शादी की फोटो वायरल की गई थी।रेखा देवी ने वायरल की गई फोटो हूबहू उसके लापता बालक सोम से मिलने का दावा किया है। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करती है। अपहृत सोम की मां रेखा देवी को उम्मीद जगी कि उनका पुत्र जिंदा है। रेखा देवी ने फेसबुक आईडी से उसका नंबर लेकर बात की तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया। उल्टा उसने रेखा देवी को धमकाया कि वह उसके पीछे न पड़े अन्यथा ठीक नहीं रहेगा। इसके बाद पीड़ित मां ने अपने लापता बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जिस व्यक्ति की आइडी से फोटो डाली गई है उसकी डिटेल ली जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा।