Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों को न खोलें, हो सकती ठगी

यह भी पढ़े

बिधूना। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बताया कि व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों न खोले। यह फाइल खोलने से साइबर ठग आपके फोन को हैक कर खाते से रुपये उड़ा देते हैं।

कोतवाल मुकेश बाबू चौहान मंगलवार को गांव चंदैया पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग ध्यान से करने की जरूरत है। चौपाल में मौजूद महिला को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया कि किसी भी घटना व समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर डायल करें। जिससे पुलिस समस्या का समाधान हो सके। इसी प्रकार सहार के श्री जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज में पुलिस ने कार्यक्रम किया। यहां छात्राओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा कानूनों एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों जानकारी दी गई। इस दौरान एसआई अब्दुल सत्तार रहे।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे