Sunday, December 14, 2025

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटा…तीन सगे भाइयों की मौत, चालक फरार

यह भी पढ़े

उन्नाव जिले में मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के मौलाना गांव के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर खंती में जाकर पलट गया। हादसे के बाद चालक फरार है। मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार (26) पुत्र रघुनाथ, छोटे भाई सचिन (19) और छोटू (17) के साथ बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार रात साढ़े नौ बजे घर से निकले थे।बिहार-बक्सर मार्ग पर मिलना गांव के पास रात करीब एक बजे तेज रफ्तार लोडर एक बाइक में टक्कर करने के बाद खंती में जाकर पलट गया। हादसे में तीनों भाई गंभीर घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने तीनों भाइयों को एक जगह लहूलुहान हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। बिहार थानाध्यक्ष ने तीनों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था
अरुण की गर्दन लगभग 50 प्रतिशत कटी होने से उसे जिला अस्पताल फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों भाइयों के चेहरे अधिक खराब होने से पुलिस काफी देर तक पहचान ही नहीं करा पाई। देर रात पहचान के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मृतकों के भाई अर्जुन ने बताया कि तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था और सुबह स्नान के लिए जाने की बात कही थी।

चेहरे अधिक खराब होने से पहचान करने में आई दिक्कत
लेकिन वह नहीं माने और बुधवार भोर पहर स्नान करने के साथ चंद्रिका माता के दर्शन करने की बात कही थी। भाई के मुताबिक आगे पीछे गांव के और लोग भी गए हुए थे। सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि चेहरे अधिक खराब होने से पहले तो पहचान करने में ही दिक्कत आई। तीसरा अधिक गंभीर था। बचाने की कोशिश में उसे कानपुर ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे