शुक्लागंज में यातायात पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते उन्नाव से आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए रोक लगा दी गई थी। वहीं, जो भी वाहन कानपुर की ओर जा रहे थे। उन्हें सहजनी तिराहा से ट्रांस गंगा सिटी गंगा बैराज एवं मरहला चौराहे से आजाद मार्ग होकर जाजमऊ से निकाला गया।
इसके बावजूद भी कई बड़े भारी वाहन शुक्लागंज कस्बे में प्रवेश करते हुए गुजरे। वहीं, कानपुर की ओर रोक न होने के कारण भी ई-बस, मिनी डीसीएम, लोडर आदि बड़े कमर्शियल वाहनों का चलना आज सुबह जारी रहा। इससे नवीन गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। इस बीच गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें रही।