Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए 8090 वर्ग मीटर में बनेगा यार्ड

यह भी पढ़े

औरैया। सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए अब परिवहन विभाग को परेशानी नहीं होगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए मंगलाकाली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर का यार्ड बनाया जा रहा है। इससे कोतवाली थानों के अंदर व बाहर खड़े होने वाले वाहनों से निजात मिलेगी साथ ही वाहनों की चोरी भी रुकेंगी।वाहनों पर कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग को उन्हें खड़ा कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के आसपास होने वाली कार्रवाई के बाद वाहनों को देवकली मंदिर के पास खड़ा करना पड़ता है। वहीं, अलग-अलग थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के बाद उन्हें थाना व कोतवाली के बाहर खड़ा करा दिया जाता है। स्थिति यह है कि देवकली मंदिर के पास सीज खड़े वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस लाइन से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एक साल पहले विभाग ने यार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसको स्वीकृति मिल गई है।विभाग ने यार्ड के लिए बीहड़ में देवकली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर जमीन चयनित कर निर्माण शुरू करवाया है। कुछ खामियां होने के कारण फिलहाल काम रुका है। विभाग के अनुसार करीब छह माह में कार्य पूरा होगा। एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि यार्ड का ले आउट दोबारा भेजा गया है। शासन से पास होने के बाद निर्माण शुरू होगा।

चोरों ने वर्ष 2023 में देवकली मंदिर के पास से व अजीतमल कोतवाली के बाहर से दो ट्रक पार कर दिए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उनको बरामद कर लिया था। यह ट्रक पुलिस को दूसरे जनपद में मिले थे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे