Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: गोतस्करी के मामले में 300 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल

यह भी पढ़े

बिधूना। कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के मामले में 300 पन्ने का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में 16 लोगों को जेल भेजा था। छह सितंबर की रात कोतवाली पुलिस को गांव शामपुर के पास 14 गोवंश मृत व तीन घायल अवस्था में मिले थे। घटनास्थल पर पलटे मिले कंटेनर को सीज कर दिया गया था।कोतवाली बिधूना के गांव सामपुर रोड किनारे से छह सितंबर को गोवंश से लदे एक कंटेनर के पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को 14 गोवंश मृत हालत में मिले थे जबकि तीन को गंभीर हालत में उपचार के बाद गोशाला भेज दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर 10 आरोपियों को पहले दिन गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भाजपा नेता के करीबी आलोक ठाकुर को एक नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि 300 पन्ने का आरोप पत्र मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है।

कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में राजस्थान निवासी रघुवीर, गांव ताजपुर निवासी हैप्पी सिंह, बेला के गांव उसराहार निवासी शिवा, रतनपुर बंथरा निवासी दीपक, गांव शामपुर निवासी मंजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, गांव अनंतापुर निवासी राहुल, पंचवटी भीलवाड़ा राजस्थान निवासी राहुल, देव कोटा राजस्थान निवासी राहुल व बबलू, विक्रम, कंटेनर चालक आरिफ, जेसीबी चालक अछल्दा रोड निवासी कृष्ण सिंह सेंगर, आलोक प्रताप गिरफ्तार किया था। मामले में डंपी यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे