बिधूना। कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के मामले में 300 पन्ने का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में 16 लोगों को जेल भेजा था। छह सितंबर की रात कोतवाली पुलिस को गांव शामपुर के पास 14 गोवंश मृत व तीन घायल अवस्था में मिले थे। घटनास्थल पर पलटे मिले कंटेनर को सीज कर दिया गया था।कोतवाली बिधूना के गांव सामपुर रोड किनारे से छह सितंबर को गोवंश से लदे एक कंटेनर के पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को 14 गोवंश मृत हालत में मिले थे जबकि तीन को गंभीर हालत में उपचार के बाद गोशाला भेज दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर 10 आरोपियों को पहले दिन गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भाजपा नेता के करीबी आलोक ठाकुर को एक नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि 300 पन्ने का आरोप पत्र मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है।
Auraiya News: गोतस्करी के मामले में 300 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल


