Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: 55 लाख रुपये से होगा शहीद पार्क का कायाकल्प, लगेगी ओपन जिम

यह भी पढ़े

औरैया। शहर के प्रमुख शहीद पार्क के दिन बहुरेंगे। नगर पालिका परिषद इस पार्क का कायाकल्प कराएगा। इसके लिए 55 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। पार्क में टूटे झूले ठीक कराए जाएंगे और नए भी लगेंगे। पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ही युवाओं के लिए ओपन जिम भी बनेगा।शहर में अभी दो ही पार्क हैं, जहां लोग सुबह व शाम को घूमने जा सकते हैं। इन दो में से गौरैया तालाब पार्क की स्थिति थोड़ी ठीक है, पर शहीद पार्क बदहाल है। पार्क में सुंदरता के नाम पर कुछ नहीं है। झूले, सीटें टूट चुकी हैं। यही कारण है कि यहां कम ही लोग आते हैं। पार्क की बदहाली को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद ने इसके जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार किया। इस कार्य में 55 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए बजट भी मिल गया है। अभी यहां मिट्टी भरने का काम चल रहा है। इसके बाद पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू होगा। पार्क को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही टूटे पड़े झूले ठीक कराए जाएंगे व बच्चों को आकर्षित करने वाले नए झूले लगाए जाएंगे। युवाओं को रिझाने के लिए पार्क में ओपन जिम बनाया जाएगा। कुछ ही दिनों में पार्क की सूरत बदली दिखेगी।

शहीद पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। इसे बड़े शहरों के पार्काें की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा, ताकि लोग यहां घूमने आ सकें। कुछ ऐसे नए झूले भी मंगाए गए हैं, जो बच्चों को पसंद आते हैं। ओपन जिम में उपकरण रहेंगे, ताकि कसरत की जा सके।

– अनूप गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे