लखनऊ स्पोर्ट डेस्क: सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बेन स्टोक्स से लेकर मयंक अग्रवाल तक कई इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जिनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। इन सब के बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल मैच तो नहीं खेला है लेकिन नीलामी में दिग्गजों से ज्यादा पैसा पा सकते हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हम आपको 5 ऐसे ही अनकैप्ड नामों के बारे में बताने जा रहे हैं।
विवरांत शर्मा
जम्मू और कश्मीर के 23 साल के विवरांत शर्मा ने हाल के दिनों में गजब का खेल दिखाया है। टी20 में उन्होंने 8 पारियों में 191 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिये। लिस्ट ए में उनके नाम 14 मैच में 519 रन और 8 विकेट हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिनर हैं।
समर्थ व्यास
विद्वाथ कावेरप्पा
विद्वाथ कावेरप्पा का नाम भले ही काफी कम लोगों ने सुना होगा लेकिन यह गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में धमाल कर रहा है। उन्होंने अक्टूबर में कर्नाटक के लिए पहला टी20 और नवंबर में पहला लिस्ट ए मैच खेला। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 टी20 मैच में 18 विकेट झटके। 8 ही लिस्ट ए मैच में 17 विकेट लिये। विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली दोनों में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप-5 में शामिल थे।
शम्स मुलानी
मुंबई के ऑलराउंडर को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड दमदार है। 42 लिस्ट ए मैच में उनके 59 और 35 टी20 में 40 विकेट हैं। उन्होंने टी20 में 7 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। इसके लाथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेल सकते हैं।
नारायण जगदीशन
विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। उसके बाद से उनका बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से लगातार 5 मैच में शतकीय पारी निकली थी। इसमें 277 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी भी शामिल है। नीलामी में 27 साल के तमिलनाडु के बल्लेबाज पर बड़ी बोली लग सकती है।
डेस्क एडिटर : कृष्णा