UP TGT Exam Postponed: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आयोग ने टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा को एक बार फिर कैंसिल कर दिया है। यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी। अब ये परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर नहीं होंगी।
आज यानि मंगलवार को हुई बैठक में आयोग के उप सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि आगामी परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बताया जा रहा है कि परीक्षा की नई तिथि संबंधी आगे की जानकारी आयोग की ओर से औपचारिक रूप से जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस परीक्षा को लेकर खास बात ये है कि परीक्षा इससे पहले भी स्थगित की जा चुकी है और लंबे वक्त से परीक्षा नहीं हो पा रही है।


