चीन में कोरोना से तबाही मची हुई है। अस्पताल शवों से भरे हुए हैं। ऑक्सीजन टैंक खाली हैं और खून की भारी कमी है। इसके बावजूद चीनी सरकार ने आधिकारिक रिपोर्ट में पिछले चार
बीजिंग: चीन में कोरोना महामारी भयंकर रूप लेती जा रही है। इस बीच एक लीक रिपोर्ट में चीनी सरकार ने अनुमान जताया है कि पूरे देश में रोज 3 करोड़ 70 लाख कोरोना केस आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की आंतरिक बैठक के अनुसार, 1 से 20 दिसंबर के दौरान कम से कम 24 करोड़ 80 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बावजूद चीनी सरकार कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपा रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को सिर्फ 4128 नए मामलों की सूचना दी है। प्राधिकरण ने दावा किया कि चीन में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। इस बीच महामारी विशेषज्ञ डॉ एरिक फेगल-डिंग ने दावा किया है कि चीन मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है, जबकि उन्होंने सिर्फ एक अस्पताल में 38 बॉडी बैग देखे हैं।
शंघाई में वीकेंड पर घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी
शंघाई के अधिकारियों ने निवासियों से कहा है कि वे इस वीकेंड अपने घरों के अंदर रहें। शंघाई चीन की सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। क्रिसमस पर प्रतिबंधों में ढील को लेकर शंघाई के निवासियों ने प्रदर्शन भी किया है। शंघाई म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन की एक ब्रांच ने शनिवार को युवाओं से विशेष रूप से भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तापमान में काफी गिरावट है और इससे कोरोना महामारी आसानी से फैल सकती है। क्रिसमस पारंपरिक रूप से चीन में नहीं मनाया जाता है, लेकिन कुछ युवा जोड़े और परिवार इन छुट्टियों का इस्तेमाल आउटिंग और पिकनिक मानने के लिए करते हैं।