औरैया। अनक्लेम्ड बैंक खातों को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे लोगों की ओर से 155 बैंक खातों पर दावा किया गया।पोर्टल आधारित फीडिंग के बाद इन लोगों को 1.58 करोड़ की धनराशि देने का प्रमाण पत्र दिया गया। इस शिविर में 14 बैंकों के प्रतिनिधि से लेकर सरकारी अफसर मौजूद रहे।
आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत विकास भवन में इस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित संपत्तियों का निपटारा किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय व भारत सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से दावा न की गई संपत्तियों के निपटारे के लिए चल रहे इस राष्ट्रव्यापी अभियान का प्रचार प्रसार भी किया गया।31 दिसंबर तक यह अभियान जारी रहेगा। इस शिविर में लोगों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे बैंक जमा, बीमा आय, म्युचुअल फंड, लाभांश और शेयरों का पता लगाने व उन पर दावा करने का मौका दिया गया। शिविर के समापन पर सीडीओ संत कुमार व एलडीएम राजीव सिंह ने बैंक खाते पर दावा करने वाले हकदारों को प्रमाण पत्र बांटे।
इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक रिषभ सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड अरुण कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान गोष्ठी में लोगों को इस स्कीम की जानकारी दी गई। एलडीएम राजीव सिंह ने बताया कि यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। राशि को लेकर लोग क्लेम कर सकते हैं।
जिले में 2.23 लाख बैंक खाते चिह्नित
10 साल तक बैंक खाते को अमल में न लाने पर खाता अनक्लेम्ड के दायरे में आ जाता है। आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम को लेकर बैंकों की ओर से इन खातों को चिह्नित किया गया था। जिले में संचालित 14 बैंकों में कुल 2.23 लाख बैंक खाते इस दायरे में आए हैं। जिनमें 37.54 करोड़ रुपये जमा है। इन खातों में से महज 155 में जमा 1.58 करोड़ के हकदार अभी तक सामने आए हैं। जिन्होंने दावा किया है।
सेंट्रल बैंक के सबसे ज्यादा दावेदार
विकास भवन में लगाए गए शिविर में अलग-अलग बैंकों ने अपने स्टॉल लगाए थे। अनक्लेम्ड खातों को लेकर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 82891, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 71802 व शेष 68691 अन्य बैंकों के खाते शामिल रहे।
वहीं दावा करने वाले सबसे ज्यादा दावेदार सेंट्रल बैंक के रहे। सेंट्रल बैंक के 77 खातों में 51,34000 की धनराशि पर लोगों हक जताया। वहीं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने 20 खातों में जमा 7450000, इंडियन बैंक ने 14 खाते में जमा 1428000 व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पांच खातों में जमा 1323000 रुपये के हकदार सामने आए।


