भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज बेहद रोमांचक हो चली है। धर्मशाला में मिली शानदार जीत के साथ सबकी नजरें लखनऊ पर जम गई हैं, जहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। एक ओर जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम का लक्ष्य मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी का होगा।यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम दोपहर 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचेगी। इस कड़ी में भारतीय टीम के शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से शहर आने की संभावना है। दिग्गज से सजी दोनों टीमों में टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम दोपहर 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचेगी। इस कड़ी में भारतीय टीम के शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से शहर आने की संभावना है। दिग्गज से सजी दोनों टीमों में टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है।
धर्मशाला के बाद निगाहें लखनऊ पर, बुधवार को होगा अहम मुकाबला; आज पहुंच जाएंगी दोनों टीमें


