दिबियापुर। थाना क्षेत्र के गांव जमुही स्थित ससुराल आए युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात दामाद का शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गईदो दिन पहले ही युवक ससुराल आया था। पुलिस की जांच में वापस जाने को लेकर पत्नी से विवाद की बात सामने आई है। बिधूना कोतवाली के गांव पिलखना निवासी कप्तान सिंह (30) की शादी थाना क्षेत्र के गांव जमुही में हुई थी। 12 दिसंबर को वह अपनी पत्नी अर्चना को लेने ससुराल पहुंचा।
शनिवार रात वापस जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। देर रात करीब साढ़े 12 बजे कप्तान का ससुर किशोर कठेरिया घर के जीने के पास पहुंचा तो कप्तान जीने से निकले सरिया में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद परिजन में हड़कंप मच गया।
जानकारी पर एनटीपीसी चौकी प्रभारी सुरेंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन से पूछताछ के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के दो बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है।
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
बिधूना। गांव पिलखना निवाासी कप्तान सिंह का शव दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव जमुही स्थित ससुराल में फंदे से लटका मिला था। रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। वहां ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी पर बिधूना कोतवाली और दिबियापुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कर दिया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पिता ने दिबियापुर पुलिस को तहरीर दी है।


