Friday, November 22, 2024

देश में कोरोना का खतरा आगरा में चीन से लौटा कारोबारी संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

यह भी पढ़े

नई दिल्ली। सरकार ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों की RTPCR जांच के आदेश दिए हैं।यूपी के आगरा में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज को जीनोम सीक्वेंसिंग की सैंपल की जांच के भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंच गई है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला युवक पेशे से कारोबारी है। CMO ने बताया कि कारोबारी 23 दिसंबर को चीन से लौटा है।

उधर, कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक दिन पहले मेरठ में पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी की संक्रमित मिला था। उसे जीनोम सीक्वेंसिंग की सैंपल के लिए गांधीनगर भेजा गया था। युवक के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया था।

विदेशों से आने वालों का होगा RT-PCR टेस्ट
देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

इधर,केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक बार फिर लेटर लिखा है। उन्होंने 27 दिसंबर को देशभर में कोविड से जुड़ी हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल करने करने को कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।
आगे बढ़ने से पहले कोरोना से जुड़ी अब तक की अपडेट्स पढ़ें…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जबसे कोरोना शुरु हुआ है, तब से बिहार अर्लट रहा है। हर दिन लगभग 45 हजार लोगों की जांच की जा रही है और वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।
सरकार ने विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की रैंडम जांच का निर्देश दिया ।
कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में बिना मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी।
आर्मी ने एडवाइजरी जारी कर जवानों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा।
विदेशों से आने वालों का RT-PCR टेस्ट जरूरी
सरकार ने चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट’ और बचाव के तरीकों का पालन करना ही कोविड मैनेजमेंट के लिए सबसे कारगर रणनीति होगी। राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे अपना सर्विलांस सिस्टम मजबूत बनाएंगे, टेस्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

रांची में राजेंद्र RIMS के एक अस्थायी वार्ड में कोविड-19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर की सफाई करती एक कर्मचारी- फोटो PTI
रांची में राजेंद्र RIMS के एक अस्थायी वार्ड में कोविड-19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर की सफाई करती एक कर्मचारी- फोटो PTI
केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन की कमी न हो, मशीनें दुरुस्त रखें
इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों को छह-सूत्रीय कोविड एडवाइजरी जारी की। मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि ध्यान रखें कि ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई में कमी न आए। वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखी जाएं।

यह तस्वीर शनिवार की आगरा की है। ताजमहल देखने आए सभी टूरिस्ट्स मास्क पहने हुए थे।
यह तस्वीर शनिवार की आगरा की है। ताजमहल देखने आए सभी टूरिस्ट्स मास्क पहने हुए थे।
आर्मी की एडवाइजरी- पॉजिटिव होने पर 7 दिन क्वारैंटाइन

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इंडियन आर्मी ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें जवानों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं, लक्षण वाले जवानों का कोरोना टेस्ट करने और पॉजिटिव आने पर 7 दिनों के लिए क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

डॉ गुलेरिया ने कहा- भारतीयों में BF.7 के खिलाफ हाइब्रिड इम्युनिटी, ट्रैवल बैन जरूरी नहीं
चीन में बढ़ते कोरोना वैरिएंट BF.7 के खतरे के बीच AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना की नई लहर आने का खतरा नहीं है क्योंकि यहां के लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी है। उन्होंने बताया कि भारत में फिलहाल हालात ठीक हैं और यहां इंटरनेशनल ट्रैवल बैन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि इन्फेक्शन का संक्रमण रोकने में फ्लाइट्स को बैन किया जाना कारगर नहीं है।

IMA ने कहा- लॉकडाउन की जरूरत नहीं
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।

ये तस्वीर जम्मू के गांधी नगर अस्पताल की है। कोरोना से निपटने के लिए शुक्रवार को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली मशीनों को चेक किया गया।
ये तस्वीर जम्मू के गांधी नगर अस्पताल की है। कोरोना से निपटने के लिए शुक्रवार को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली मशीनों को चेक किया गया।
राज्यों में कोविड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1). मध्य प्रदेश: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
केंद्र सरकार की एडवाइजरी और निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलों में संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। कई जिलों के हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल कर सरकार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

2). उत्तर प्रदेश: मेरठ में 5 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
मेरठ में एक 5 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। बच्चा मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती है। हालत इतनी गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। बच्चे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का कोविड टेस्ट किया गया।
प्रयागराज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का कोविड टेस्ट किया गया।
3). हरियाणा: कोरोना का खतरा: सरकार ने 3T फॉर्मूला अपना
हरियाणा में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सरकार ने अब टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (3T) फॉर्मूला अपना लिया है। साथ ही गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना को रोकने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के आदेश दिए हैं। हरियाणा में लोगों को वैक्सीनेट अच्छी तरह से किया गया है लेकिन पहली और दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज के प्रति लोगों का उदासीन रवैया है।

4). पंजाब: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार:रोपड़, संगरूर और SBS नगर में 3 नए केस मिले
पंजाब में कोरोना टेस्टिंग बढ़ते ही कोविड पेशेंट भी बढ़ने लगे हैं। पिछले शुक्रवार को राज्य में तीन नए पेशेंट मिले हैं। रोपड़ से 1, संगरूर से 1 और SBS नगर से भी 1 केस मिला है। पिछले गुरुवार को पंजाब में कुल कोविड पेशेंट की संख्या 9 थी। इनमें से अमृतसर, फरीदकोट और गुरदासपुर से 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 18 पहुंच गई है।

5). झारखंड: राज्य सरकार ने जारी किए गाइडलाइंस
झारखंड सरकार ने राज्य के लिए गाइडलाइंस जारी की है। इसके साथ ही उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर निर्देश दिए हैं। साथ ही गाइडलाइंन का सख्ती से पालन करने को कहा है।

चीन में BF.7 वैरिएंट की हरकत देख सहमी दुनिया:वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी चकमा दे रहा

चीन में एक बार फिर अस्पताल भरने लगे हैं। दवाएं खत्म हो रही हैं। सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। वजह है आग की तरह फैल रहा कोरोना वायरस। इतनी तेजी से फैल रहे संक्रमण के लिए जिम्मेदार है ओमिक्रॉन का वैरिएंट BF.7। WHO के अधिकारियों का कहना है कि ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है।

दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी: भारत बायोटेक ने बनाई

भारत सरकार ने शुक्रवार को दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को ने मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।
संसद में स्वास्थ्य मंत्री बोले- नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को संसद में देश में कोरोना के हालात पर बयान दिया। उन्होंने कहा- पिछले 3 साल में वायरस के बदलते स्वभाव ने सेहत के लिए खतरा पैदा किया है। इसने हर देश को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी हैं। हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे