Saturday, March 15, 2025

ट्रक और कार की टक्कर: दरोगा बुरी तरह से घायल, चालक मौके से ट्रक समेत फरार

यह भी पढ़े

मिल्कीपुर ।जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पांच नंबर तिराहे पर ट्रक व कार की आमने सामने भिड़ंत में कार चालक रहे उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है हादसे के बाद माजरा भांप ट्रक चालक ट्रक घटनास्थल से लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल उपनिरीक्षक को शो सैयां संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने घर उपनिरीक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है।

*दरोगा गंभीर रूप से हो गए घायल*

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक यादव फैजाबाद ड्यूटी में गए थे वापस कुमारगंज थाना लौट रहे थे। अपनी कार पर इनायत नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली पर स्थित पांच नंबर चिरई के पास पहुंचे थे की विपरीत दिशा मिल्कीपुर की तरफ से आ रही ट्रक व कार की आमने सामने टक्कर हो गई ट्रक गेम कार की टक्कर में कार चालक रहे उपनिरीक्षक अभिषेक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

उपनिरीक्षक को लखनऊ के लिए किया गया रेफर*
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया टक्कर मारकर भागे ट्रक चालक की तलाशी की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे