हेल्थ डेस्क: दुनिया में कोरोना चीन में तांडव जारी-EU देगा वैक्सीन, जंग में घिरे यूक्रेन में हर हफ्ते 70 मौतें, ब्रिटेन में इलाज के लिए 99 घंटे इंतजार चीन के बाद अब ब्रिटेन में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सफोर्ड शहर के रेडक्लिफ हॉस्पिटल से एक फोटो सामने आई है. इसमें एक बच्ची को बेड न मिलने पर प्लास्टिक की कुर्सियों पर लेटे देखा जा सकता है. इधर, स्विंडन शहर के ग्रेट वेस्टर्न अस्पताल में एक मरीज को इलाज के लिए 99 घंटे का इंतजार करना पड़ा.
ब्रिटेन के एक सीनियर हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि इमरजेंसी सर्विस न मिलने से हर हफ्ते 300 से 500 मौतें हो रही हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी है. दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ खतरनाक फ्लू भी फैला हुआ है. इससे नवंबर के मुकाबले दिसंबर में हॉस्पिटलाइजेशन के लिए 12 घंटे से ज्यादा इंतजार करने वालों में 355% का इजाफा हुआ है.
यूक्रेन के हेल्थ एक्सपर्ट फेडिर लैपी का कहना है कि यूक्रेन में कोरोना से हर हफ्ते 50 से 70 मौतें हो रही हैं. इनमें 90% लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है. लैपी ने बताया कि ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है, लेकिन लोग इलाज के लिए डॉक्टर्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, एक्सपर्ट मिखाइलो रेडुट्स्की कि देश में तेजी से कोरोना और हॉस्पिटलाइजेशन के मामले बढ़ रहे हैं.
यूरोपीय संघ ने चीन को फ्री वैक्सीन्स ऑफर की हैं. इस वक्त चीन कोरोना से बदहाल है. लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के मानें तो चीन में हर दिन कोरोना से 9 हजार मौतें हो रही हैं. यहां 13 जनवरी को पीक आएगा, जिसमें एक दिन में 37 लाख केसेस आएंगे. 23 जनवरी को 25 हजार मौतें होने का अनुमान लगाया गया है.