Saturday, March 15, 2025

मायावती का बड़ा ऐलान, अब किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं, चाहे लोकसभा हो या विधानसभा

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क: ​​​​बसपा अब चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। चाहे लोकसभा हो या विधानसभा। इसका ऐलान पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने कहा, “ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी से गठबंधन का गलत प्रचार करने लगी है।”उन्होंने कहा, “2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जहां भी चुनाव होंगे, बसपा सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके अलावा, लोकसभा चुनाव में भी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।””सत्ता की चाभी लेनी होगी”अल्पसंख्यकों से अपील करते हुए मायावती ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि हम लोगों को अपने खुद के पैरों पर खड़ा होना है। भाईचारा बनाकर रखना होगा, सत्ता की चाभी अपने हाथों में लेनी होगी। जातिवादी लोगों के चलते उन लोगों को हक नहीं मिला। आरक्षण के प्रति सभी दल कांग्रेस-बीजेपी-सपा कोई ईमानदार नहीं रहा है।” बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में EVM से होने वाले चुनाव को लेकर लोगों में आशंकाएं हैं। ऐसे में छोटे-बड़े चुनाव सीधे बैलेट से कराए जाने चाहिए। पार्टी मायावती के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मना रही है।”कांग्रेस, सपा ने आरक्षण पर जनता को छला”मायावती ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में लंबी सरकार होने के बावजूद मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू नहीं होने दी। अब भाजपा भी आरक्षण के हक को मार रही है। इससे यूपी निकाय चुनाव भी प्रभावित हो चुके हैं। सपा ने भी अति पिछड़ों को अधिकार न देकर छला है।”निवेश के नाम पर नाकटबाजी”मायावती ने भाजपा को निशाने पर लिया। कहा यूपी में निवेश के नाम पर नाटकबाजी चल रही है। जमीनी हकीकत में लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। इनकी गलत नीतियों की वजह से पहाड़ों पर लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है। कानून व्यवस्था ठीक करने की आड़ में जो घिनौनी राजनीति हो रही है, वो किसी से छिपी नहीं है।

 

“अतीक नहीं, उनकी बीवी को पार्टी में शामिल किया, वो माफिया नहीं”आज यूपी में मुस्लिम समाज को मालूम है, किस तरह से ज्यादती हो रही है। ये लोग बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं है। अतीक पर कुछ लोग सवाल कर रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि उनकी बीवी को पार्टी में शामिल किया गया है। वो माफिया नहीं हैं। बसपा से निकाले नेताओं को बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां लेकर घूम रही है। हम जिसे निकालते हैं, उसकी वापसी नहीं होती है।अब आपको मायावती के जन्मदिन पर लॉन्च हुए गाने के बारे में भी बताते हैं…बसपा की तरफ से एक गाना रिलीज किया गया है। गीत बसपा की दिल्ली यूनिट की तरफ से तैयार हुआ है। इसमें आवाज बॉलीवुड के सिंगर कैलाश खेर की है। सबसे खास बात ये है कि गाने के बोल में बसपा प्रमुख मायावती को ‘देवी बुद्ध’ का अवतार कहा गया है। एक सर्कुलर जारी करके कहा गया कि आज सभी पार्टी कार्यालयों में यही गाना बजाया जाएगा।सबसे पहले आपको गाने के बोल पढ़वाते हैं…’आओ सब झूमो गाओ,जन्मदिवस पर माया बहन को लाखो लाख बधाईनारी रत्न के रूप बहना मसीहा बनकर आई देश की सारी हस्तियों में माया बहन का नाम है हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती हैभारत की जनता उनको देवी का रूप समझती हैनामुमकिन कोई काम नहीं जो माया ठान लेती हैबिना तुम्हारे कोई नही है तारण हार…’बसपा मूवमेंट के 18वें भाग का विमोचन बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मायावती बहुजन समाज पार्टी की ब्लू बुक “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा” भाग-18 और इसके अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलॉग ऑफ माई स्ट्रगल: रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट” का विमोचन किया गया।

लखनऊ डेस्क एडिटर: पूजा दुबे

 

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे