औरैया: औरैया में गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। स्टेशन पर संदिग्धों की निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक चारु निमग ने निरीक्षण किया। उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। उधर, गेल व एनटीपीसी प्लांट में सीआईएसएफ ने चौकसी शुरू कर दी है। जिले के प्रमुख स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही
गणतंत्र दिवस के।मद्देनजर एसपी चारु निगम ने जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद का निरीक्षण किया गया। एसपी चारु निगम ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी चेक की। अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति सतर्कता बरतने, संदिग्ध

सामानों की होगी चेकिंग
व्यक्तियों व सामान की चैकिंग के निर्देश दिए। आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय और जीआरपी चौकी इंचार्ज जयकिशोर ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन और प्लेटफार्म पर सतर्कता और चेकिंग बढ़ा दी गई है। प्लेटफार्मों और रेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा प्रमुख चौराहों व बस अड्डो पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। गैल व एनटीपीसी के सीआईएसएफ कर्मी भी चौकसी बरत रहे हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।