Monday, March 17, 2025

औरैया में गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में अलर्ट:स्टेशन से लेकर प्रमुख जगहों तक विशेष निगरानी, NTPC व गेल प्लांट में CISF ने बढ़ाई चौकसी

यह भी पढ़े

औरैया: औरैया में गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। स्टेशन पर संदिग्धों की निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक चारु निमग ने निरीक्षण किया। उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। उधर, गेल व एनटीपीसी प्लांट में सीआईएसएफ ने चौकसी शुरू कर दी है। जिले के प्रमुख स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही

गणतंत्र दिवस के।मद्देनजर एसपी चारु निगम ने जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद का निरीक्षण किया गया। एसपी चारु निगम ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी चेक की। अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति सतर्कता बरतने, संदिग्ध

औरैया स्टेशन पर बढ़ाई गई निगरानी।
औरैया स्टेशन पर बढ़ाई गई निगरानी।

सामानों की होगी चेकिंग

व्यक्तियों व सामान की चैकिंग के निर्देश दिए। आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय और जीआरपी चौकी इंचार्ज जयकिशोर ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन और प्लेटफार्म पर सतर्कता और चेकिंग बढ़ा दी गई है। प्लेटफार्मों और रेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।

प्लेटफॉर्म पर गस्त करतीं एसपी व अन्य पुलिसकर्मी।

 इसके अलावा प्रमुख चौराहों व बस अड्डो पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। गैल व एनटीपीसी के सीआईएसएफ कर्मी भी चौकसी बरत रहे हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे