Saturday, March 15, 2025

रेलकर्मी ने की तीन हत्याएं!:पहली को तलाक; दूसरी बीवी और 2 बच्चों की हत्या,

यह भी पढ़े

रतलाम: रतलाम के एक रेलकर्मी ने पहली पत्नी की हत्या के प्रयास दो बार किए। इसके बाद तलाक दे दिया। फिर दूसरी महिला से लव मैरिज कर ली। इससे भी अनबन हो गई तो कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके साथ दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और तीनों शव घर में दफना दिए। फिर किसी तीसरी महिला को अपने घर लेकर आने लगा। हालांकि, उसका रहन-सहन और ड्यूटी जाने का रुटीन सामान्य दिनों की तरह था। लंबे समय तक परिवार नहीं दिखने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो पूरा सच सामने आ गया।

इस ट्रिपल मर्डर की वजह पुलिस भले ही घरेलू कलह मान रही है, लेकिन इसमें लव ट्राएंगल की बात भी सामने आ रही है। कथित दूसरी बीवी और दो बच्चों को मारकर घर में दफनाने के बाद रेलकर्मी अपने घर किसी महिला को साथ लेकर आता था। ऐसा पड़ोसियों का कहना है।

रेलकर्मी सोनू तलवाड़े के पड़ोसियों ने दैनिक भास्कर को बताया कि 3 हत्याओं के बाद आरोपी अपने घर में सामान्य तरह से रह रहा था। बीवी, बच्चों के नहीं दिखने पर जब उसे पूछा जाता था, तो कहता था कि पहली पत्नी से कोर्ट केस के कारण उन्हें दूर भेज दिया है।

दो दिन पहले डेढ़ महीने बाद ट्रिपल मर्डर पड़ोसियों की सक्रियता के बाद सामने आया। लंबे समय से महिला और बच्चों को न देख कॉलोनी में रहने वालों ने पुलिस को सूचना देकर अनहोनी की आशंका जताई। रविवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैकमैन सोनू तलवाड़े (33) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने लिव इन में रह रही कथित पत्नी निशा बौरासी, बेटे अमन (7), बेटी खुशी (3) की करीब दो महीने पहले कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर घर में दफनाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने सभी के शव बरामद किए।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे