दिबियापुर। फफूंद थाना क्षेत्र के शाह आलमपुर में गैस सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गई। आग बुझाने व पास में मौजूद सात लोग झुलस गए। इलाज के बाद शुक्रवार को सभी को घर भेज दिया गया है।शाह आलमपुर में कमलेश सविता की बेटी की बुधवार को शादी थी। कमलेश के पुत्र गजेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम को खाने की तैयारी हो रही थी। रात आठ बजे के करीब मां गीता देवी, भतीजी रुमन पुत्री सियाराम और कंचौसी निवासी रिश्तेदार गुड्डी देवी खाना बना रहीं थी। इसी बीच लीकेज सिलिंडर आग लग गई।आग बुझाने के प्रयास में गीता, रूमन और गुड्डी देवी, ग्वालियर निवासी रिश्तेदार पंकज आग बुझाने के दौरान लपटों की चपेट में आने से झुलस गए।https://youtu.be/b3WKZUto5BE ग्रामीणों ने बोरा और कंबल डालकर सिलिंडर की आग बुझा पाए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
संवाददाता: शकील अहमद