Saturday, March 15, 2025

ताला तोड़ कर जेवर-नकदी समेत लाखों की चोरी

यह भी पढ़े

हरदोई। तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर 10 हजार की नकदी के साथ लाखों के जेवर पार कर दिए। इस बीच गांव के दो युवकों को मकान से निकलते देख उन्हीं पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।बुधवार की रात को टड़ियावा थाने के खजुरिया पुरवा मजरा अलीशाबाद निवासी मुंशीलाल का परिवार घर के सामने तिलक समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर वहां से 10 हजार की नकदी और सोने के झाले, कमर बिछुआ व हथफूल चोरी कर लिया।

मुंशीलाल की पत्नी विमला देवी ने तहरीर दी। बताया कि बुधवार की शाम को उसके घर वाले तिलक में गए थे। उसी बीच उसकी बहू वहां से खाना लेकर घर आ रही थी तभी उसने देखा कि गांव के ही दो युवक उसके घर से निकल रहे हैं। उन्हें देख कर बहू ने शोर किया तो दोनों गालीगलौज कर धमकी देते हुए भाग गए।
विमला का आरोप है कि उन्हीं दोनों ने उसके घर का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एक युवक को पकड़कर लाया गया है।पंचायत घर पर भी चोरों ने बोला धावा
हरदोई। चोरों ने टड़ियावां ब्लाक की ग्राम पंचायत अलीशाबाद के पंचायत घर ( मिनी सचिवालय) में धावा बोलते हुए वहां से इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली। ग्राम प्रधान विमला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार को ग्राम पंचायत के मजरा नन्हू पुरवा के पास बने पंचायत घर पर निशाना बनाने वाले चोर इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर पंचायत घर में इस तरह हुई चोरी के मामले में गहराई से जांच कर रही है।

संवाददाता : राकेश तिवारी 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे