पंजाब: पंजाब के जालंधर शहर में एक दोस्तों ने ही एक युवक को पहले किडनैप किया, उसके बाद उसकी अलग-अलग जगह ले जाकर बुरी तरह से पिटाई की। बाद में उसे सिटी रेलवे स्टेशन के पास लाइनों पर कर फेंक कर चले गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे उठाया और फोन पर परिजनों को सूचित किया। शुक्र यह है कि जब युवक लाइनों पर पड़ा था उस वक्त कोई वहां से ट्रेन नहीं गुजरी।
डंडों और रॉड से की पिटाई
बुरी तरह से जख्मी गढ़ा निवासी दीपक की किडनैप कर डंडो और रॉड से पिटाई करने वाले युवकों ने हाथ की अंगुलियां तोड़ डाली। इसके अलावा दीपक के सिर और टांगों पर दातर से बार किए गए। सिर पर भी गहरी चोटें आई हैं।
गली में पीटा, वहां पर महिलाओं ने छुड़ा दिया
दीपक ने बताया कि उसे रेलवे रोड पर हेनरी पंप के पास गली से उठाया था। पहले एक गली में ले जाकर पीटा वहां पर महिलाओं ने छुड़ा दिया, उसके बाद दोमोरिया पुल (सिटी रेलवे स्टेशन) के पास लाइनों पर फेंकने से पहले भी बुरी तरह से पीटा दातरें मारी। जब वह बेहोश हो गया तो उसे लाइनों पर फेंक कर चले गए।
एपीजी कॉलेज में छात्रों की प्रधानगी को लेकर हुआ झगड़ा
दीपक ने बताया कि एपीजे कॉलेज में छात्रों की प्रधानगी के लिए वह मीटिंग करने के लिए हेनरी पंप के पास आया था। वहां पर गली में वह टी-स्टॉल पर चाय पीने के लिए गया तो गढ़ा के ही रहने वाले उत्सव, बासू और साथ आए लड़कों ने वहां पर उसे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया।
दीपक ने कहा कि जिन लड़कों की वह सपोर्ट कर रहे थे बासू और उत्सव की उससे बनती नहीं है। दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके एक अन्य दोस्त तरूण भगत को भी उन्होंने पीटा था, उसके सिर पर 16 टांके लगे थे। यह भी बताया कि उत्सव पर पहले भी मर्डर का केस चल रहा है और वह जमानत पर बाहर है।
संवाददाता: अंकुश तिवारी